देहरादून
सहारनपुर रोड पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसा एक ट्रक के यूटर्न लेते वक्त हुआ जब सामने से आ रहा दूसरा ट्रक उससे टकरा गया। ट्रक चालक ने काफी संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों पर चढ़ गया। यहां एक स्कूटर सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में चार स्कूटर और एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। ट्रक चालक मौके से भाग गया है, जिसे पकड़ने के लिए तलाश हो रही है।
हादसा मोहब्बेवाला में हुआ था। पुलिस के अनुसार एक ट्रक देहरादून से सहारनपुर की ओर जाते हुए यूटर्न ले रहा था। इस बीच सामने से तेजी से दूसरा ट्रक आ रहा था। ट्रक चालक ने काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ट्रक की टक्कर हो गई और यह ट्रक ट्रक सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए नाले में जा गिरा। जबकि, यूटर्न लेने वाला ट्रक डिवाइडर पार करते हुए दूसरी ओर पलट गया। इस दौरान यातायात बाधित हो गया। हादसे के बाद मौके पर क्रेन बुलाकर दोनों ट्रकों को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
जो ट्रक नाले में गिरा उसके नीचे आकर चार स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें से एक स्कूटर पर सवार व्यक्ति अभय कुमार पुत्र शिव पूजन निवासी गांधी ग्राम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इमरजेंसी सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएचओ पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि अभय कुमार बिस्कुट सप्लाई का काम करते थे और हादसे के वक्त मौके पर खड़े थे। हादसे के बाद दोनों ट्रक चालक मौके से भाग निकले। आसपास के सीसीटीवी कैमरों से भी पता नहीं चल सका है कि गलती किस ट्रक चालक की थी। मौके पर फोकस करता कोई कैमरा नहीं है।
ढलान पर तेज हो जाती है रफ्तार
दरअसल, सहारनपुर रोड पर यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई हादसे इस मार्ग पर हो चुके हैं। सहारनपुर की ओर से आते हुए आशारोड़ी के बाद ढलान शुरू हो जाता है। इससे सभी वाहनों की गति अचानक बढ़ जाती है। इसमें भारी वाहन चालक अक्सर किसी आपातकाल में वाहन से नियंत्रण खो बैठते हैं। वहां पर आसपास में कोई स्पीड ब्रेकर भी नहीं है। इससे हादसे होने की संभावना और बढ़ जाती है।
More Stories
एसटीएफ ने 84 लाख की साईबर धोखाधडी के अभियुक्त को कासगंज, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार