डोईवाला
डोईवाला के शेरगढ़ माजरी गांव में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब बारिश का पानी सैलाब की तरह घर की दीवार को तोड़ता हुआ घर में घुस गया।घर में घुसे पानी से परिवार में हड़कंप मच गया और देखते-देखते पानी घर में भर गया।घर में घुसे पानी की चपेट में 12 साल की आकांक्षा आ गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला और एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी कोतवाली पुलिस के साथ तमाम लोग घटना स्थल पर पहुंचे घटना दुःखद थी तो लोगों ने नेशनल हाइवे के प्रति नाराजगी जताते हुए तहसील प्रशासन से एनएचएआई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की विधायक ने तत्काल प्रशासन को मदद के निर्देश दिए इसके बाद तहसील प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 4 लाख की तत्काल आर्थिक राहत राशि का चेक देकर मदद की, घटना से गुस्साए लोगों ने कहा कि नेशनल हाइवे के द्वारा पानी की उचित निकासी न करने के कारण यह दुःखद हादसा हुआ है इसकी जांच कर नेशनल हाइवे के अधिकारों पर कार्रवाई की मांग की।
More Stories
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार