देहरादून
बालावाला में डेंगू व मलेरिया की लड़ाई से लड़ने के लिए टीम वारियर्स , न्यू संस्था व टीम एवोल्यूशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक की संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । कार्यक्रम में रक्तदाताओं को पेड़ भेंट कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की भी मांग की ।
टीम वारियर्स के संस्थापक शिवम बहुगुणा ने डेंगू को महामारी बताते हुए डेंगू से बचाव की सलाह दी साथ ही लोगों से अपील में रक्तदान करने की बात रखी व बताया कि टीम वारियर्स लंबे समय से रक्तदान शिविर का प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजन करती आ रही है ।
वहीं नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड के संस्थापक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने पर्यावरण बचाव व स्वच्छता की मांग की साथ ही पेड़ लगाने की मांग की । रक्तदान शिविर में एम्बुलेंस एसोसिएशन द्वारा दूर दराज से आने वाले रक्तदाता को लाने व छोंडने की सेवा दी ।
शिविर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल टीम एवोल्यूशन के संस्थापक लक्ष्य खंडूरी , पूर्व जिलामंत्री मनीष नैथानी , श्रीमती मंजू पांडेय , संदीप सिंह , चौधरी जगवीर सिह व अनुज गुप्ता अतिथि रहे साथ ही रैपर डकैत शैड्डी , डीजे पम्मी , हिमांशु जखमोला , काजल लोधी , मोनिका रौथाण , राहुल बहुगुणा , अमित चौहान , प्रशांत पाल , पिंकी चौहान , मनीष नेगी , पूनम दानु , विनोद खंडूरी , हरजिंदर सिंह , सौरभ पंवार , दीपक नेगी व उदित मौर्य आदि मौजूद रहे ।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि