कुंआवाला में अतिक्रमण करने वाले लोगों को नगर निगम ने दिया 7 दिन का अल्टीमेंटम, लगभग 6 एकड़ भूमि में अतिक्रमण होने की सम्भावना

देहरादून

सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कड़ा रूख अपनाते हुये विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम बनाई है। टीम ने कुआं वाला क्षेत्र में अतिक्रमण की गयी सरकारी भूमि का चिन्हांकन कर कार्यवाही करना भी प्रारम्भ कर दिया है। टीम में डिप्टी कलेक्टर देहरादून, तहसीलदार देहरादून, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त व वन विभाग के अधिकारी शामिल है। नगर आयुक्त ने टीम को निर्देश दिये है कि राजकीय भूमि का चिन्हाकन करते हुये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें।
*कुआंवाला में अतिक्रमण की स्थिति*
● लगभग 06 एकड़ भूमि में अतिक्रमण होने की सम्भावना।

*अब तक की कार्यवाही*
●खसरा न0 244क, 245ख, 246क, 255ग, 260ख, 265ग, 265च, 266क की 0.75 हेक्टेयर भूमि में 10 अतिक्रमणकारी चिन्हित किये गये।
●नगर निगम ने चिन्हित अतिक्रमणकारियों को 7 दिन के भीतर स्वतः ही भूमि खाली करने का नोटिस दिया गया है।
● इसके पश्चात अतिक्रमित भूमि से नगर निगम व प्रशासन द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण ध्वस्त करते हुये स्वतः हटाया जायेगा।
*नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देश*
● कुआंवाला क्षेत्र की अतिक्रमित भूमि (अनुमानतः लगभग 6 एकड़) का पूरा चिन्हाकन करते हुए नियमानुसार सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अंतिम स्तर तक करना सुनिश्चित किया जाए।
●शहर के अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमित भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित करते हुए नगर निगम की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

About Author

You may have missed