चर्चित अंकित हत्याकांड में फरार सभी आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्याकांड में शामिल नौकर-नौकरानी भी अरेस्ट, प्रेमी माही ने सांप से डंसवा कर कराई थी अंकित की हत्या

 

हल्द्वानी

पुलिस ने अंकित चौहान हत्याकांड में फरार सभी आरोपितों को 10 दिन में गिरफ्तार कर लिया है। माही के बाद सोमवार को उसके नौकर नौकरानी को बंगाल के मालदा जिले से पकड़ लिया गया है एसएसपी पंकज भट्ट ने आज कोतवाली के बहुद्देशीय भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया दोनों हत्यारोपितों को बंगाल की स्थानीय कोर्ट में पेशकर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड भी हासिल कर ली है। पुलिस द्वारा इन्हें पूछताछ के लिए हल्द्वानी लाया गया कोबरा से अंकित को डसवाने वाली मास्टरमाइंट माही उर्फ डौली और उसका प्रेमी दीप कांडपाल शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़े थे। वहीं, सपेरा रमेश नाथ 18 जुलाई को ही दबोच लिया गया था। अब पुलिस का फोकस फरार नौकर-नौकरानी को पकड़ना था। सोमवार को पुलिस ने बंगाल में दबिश दी और मालदा में रतुवा थानाक्षेत्र के हरिपुर गोपी गांव से नौकरानी ऊषा देवी व उसके पति राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया।
यहां उषा पति व बच्चों के साथ अपनी भांजी (बहन की बेटी) के घर ठहरी थी। 18 जुलाई को ही वे यहां पहुंच गए थे। वहां उसने किसी को भी हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। सोमवार को नैनीताल पुलिस व एसओजी की टीम ने उसके घर पर दबिश दी तो स्वजन दंग रह गए पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली है। जहां से उनको हल्द्वानी लाया गया । इस पूरे मामले में पुलिस को हत्याकांड व उससे जुड़े सभी सवालों के जवाब सपेरे रमेश नाथ, माही व दीप कांडपाल के गिरफ्तार होते ही मिल चुके हैं।
अब तक की जांच में सामने आया है कि उनका 02 वर्ष पूर्व से माही उर्फ डॉली आर्या से परिचय है इस दौरान माही के कहने पर उषा उसके घर में झाडू पोछा व खाना बनाने का काम करने लगी उषा और माही को शराब पीने की आदत थी इस कारण दोनों साथ में बैठकर शराब भी पीते थे तथा कभी-कभी माही उषा के झोपड़ी में चली जाती थी जिस बात से अंकित बहुत चिड़ता था उषा अपने पति के साथ बसखेती के खेत आदर्श नर्सरी के पास ग्राम हरिपुर शिवदत्त के पास देशी कालोनी हल्द्वानी में जमीन में झोपड़ी बनाकर रहती थी लगभग 6-7 माह पूर्व उषा के खेत के मालिक को अंकित द्वारा यह कहकर बरगलाया कि यह बंगालन है तथा जादू टोना कर सकती है इस संबंध में उषा से जमीन खाली करवा दी इस बात से राम अवतार और उषा देवी दोनों अंकित से रंजिश रखने लगे और माही द्वारा जब अपना प्लान बताया गया तो दोनों आसानी से उसमे शामिल हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पीलीभीत होते हुए ग्राम हरिपुर गोपी थाना रतुवा जिला मालदा पश्चिम बंगाल चले गये थे।

About Author

You may have missed