जमीन जालसाजी की जांच अब एसआईटी के जिम्मे, पूर्व आईएएस समेत तीन को मिली जिम्मेदारी

देहरादून

देहरादून में भूमि सम्बन्धी विक्रय विलेखों में की गयी जालसाजी के प्रकरणों में पंजीकृत मुकदमें में त्वरित विवेचना की मॉनिटरिंग हेतु स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अधीन 03 सदस्यीय उच्च स्तरीय विशेष जॉच दल (एस0आई0टी0) का हुआ गठन,

एस आई टी गठन किये जाने की राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की,

सुरेन्द्र सिंह रावत (से०नि० आई०ए०एस० ) होंगे कमैठी के अध्यक्ष,

आईपीएस सुश्री पी0 रेणुका देवी (डी0आई0जी0 / लॉ एण्ड आर्डर, होगी सदस्य,

अतुल कुमार शर्मा (सहा०म०नि० / मुख्यालय, स्टाम्प एवं निबन्धन होंगे सदस्य,

विशेष समिति इस विषय में विशेष सदस्यों को आवश्यकतानुसार आमंत्रित कर सकती है,

गठित कमैथी का कार्यकाल 04 माह होगा, जिसे शासन द्वारा समय-समय पर आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है,

About Author

You may have missed