बिजनौर हरिद्वार रोड पर कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, रपटे पर जा रही एक रोडवेज बस पानी के तेज बहाव में फंसी, यात्रियों में मची चीख पुकार, दर्जनों यात्री बस में फंसे

बिजनौर हरिद्वार रोड पर कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा ।

रपटे पर जा रही एक रोडवेज बस पानी के तेज बहाव में फंसी ।

यात्रियों में मची की चीख पुकार दर्जनों यात्री बस में फंसे।

करीब 25 यात्री बस के अंदर मौजूद है।

पुल के ऊपर क्रेन लगाकर बस को पलटने से रोकने का किया जा रहा प्रयास।

पुलिस बल के साथ मंडावली थाना अध्यक्ष मौके पर मौजूद।

About Author