देहरादून
उत्तराखंड में होमगार्ड का जवान केवल ट्रैफिक ड्यूटी तक ही सीमित नही रहेगा, इस जवान के कंधों पर अब सिक्योर्टी का भी जिम्मा रहेगा आखिर क्या है मामला पढ़िए ये स्पेशल रिपोर्ट–
उत्तराखंड में पुलिस में कांस्टेबलों की लंबे समय से कमी चल रही है, जिसके चलते वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा में लगने वाले जवानों में भी भारी कमी देखने को मिलती है, लेकिन इस कमी को पूरी करेंगे अब उत्तराखंड होमगार्ड के जवान, क्यूंकि इनको अब पिस्टल की ट्रेनिग दी जा रही है और आने वाले समय में होमगार्ड का जवान सुरक्षा का जिम्मा सम्भालेगा, इस योजना से अब होमगार्ड के जवानों में भी खुशी देखने को मिल रही है।
प्रदेश में पहली बार होमगार्ड को ट्रैफिक से निकाल कर सुरक्षा व्यवस्था में रखा जा रहा है, जिसके लिए होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग की आज से शुरुआत पूजा अर्चना के साथ हुयी, साथ ही होमगार्ड डिपार्टमेंट ने 100 पिस्टल 9 एमएम की परचेज किया है जिनसे जवानो को दक्ष किया जायेगा. जिसके बाद होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था में भी दिखेंगे
भले ही इस पूरी प्रक्रिया के लिए होमगार्ड विभाग ने नियामावली में बदलाव किया है लेकिन इससे जहाँ होमगार्ड के जवानो को काम मिलगा वहीं पुलिस को भी बड़ी मदद मिलेगी।
बता दे कि कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना कुशल निर्देशन में उत्तराखंड राज्य में होमगार्ड हेतु प्रथम बार क्रय की गई 100 एमएम पिस्टल, जो वर्तमान में पुलिस लाइन देहरादून में संरक्षित की गई है, के क्रम में केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानों देहरादून में प्रथम बार आयोजित पिस्टल फायरिंग अभ्यास एवं सिखलाई से पूर्व आज दिनांक 15 जुलाई 2023 की पूर्वाहन 11:00 बजे होमगार्ड्स विभाग को प्राप्त हुई पिस्टल हेतु केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानों में विधिवत शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।पूजन कार्यक्रम में सभी जवानो तथा अधिकारी कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पूजन के बाद स्वयंसेवकों के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया।
होमगार्ड कों पिस्टल की सिखलाई, उसके साथ बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में अवगत कराया एवं उनके उत्साह वर्धन हेतु प्रश्नोत्तर सेशन भी रखा गया।
साथ ही यह अवगत करना हैं कि , होमगार्ड्स को राज्य में प्रथम बार पिस्टल सिखलाई एवं फायरिंग अभ्यास आयोजित किया गया है, जिसमे देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर के 50 होमगार्ड्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक जवान से 25 राउंड्स फायरिंग अभ्यास देहरादून पुलिस लाइन में कराया जायेगा।
इस प्रकार शस्त्र अभ्यास से होमगार्ड्स कि कार्यकुशलता एवं मनोबल में वृद्धि होगी।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम में कमानडेंट केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान होमगार्डस राजीव बालोनी एवं डिप्टी कॉमनडेंट जनरल होमगार्ड्स अमिताभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान