टिहरी व उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दोनों जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी सम्बंधित जिलाधिकारी से ली, भारी बारिश के चलते जनपदों में अवरुद्घ हुए मार्गो को तत्काल खोले जाने के दिये निर्देश

देहरादून

वित्त, संसदीय कार्य, शहरी विकास मंत्री व प्रभारी मंत्री टिहरी व उत्तरकाशी डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दोनों जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी सम्बंधित जिलाधिकारी से दूरभाष पर ली।

डॉ अग्रवाल ने जानकारी लेते हुए कहा कि भारी बारिश के चलते जो मार्ग जनपदों में अवरुद्घ हो गए हैं, उन्हें तत्काल खोला जाए।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारी बारिश के चलते जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके भवन स्वामी को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। डॉ अग्रवाल ने जिलाधिकारी टिहरी से जानकारी लेते हुए मृत बकरियों के स्वामियों को मुआवजा देने के निर्देश दिए।

डॉ अग्रवाल ने दोनों जनपदों के जिलाधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि आपदा की घड़ी में कोई भी अधिकारी अपना फ़ोन बन्द न रखे और अलर्ट मोड़ पर रहें।

About Author

You may have missed