देहरादून
प्रदेश के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य चिंतन शिविर के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों द्वारा मनोहारी लोकसंस्कृति की प्रस्तुति दी गयी। सभी ने लोक कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना कर कलाकारों का उत्साहवर्द्धन किया।
इस अवसर पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु भूषण खंडूडी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत , उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव सहित विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री एवं उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश के 5वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की’
मुख्य सचिव ने सभी विभागों में बायोमैट्रिक को किया अनिवार्य
धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान, डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू, सभी विभाग मैदान में, “डेंगू-चिकनगुनिया से जंग में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी”— डॉ. आर. राजेश कुमार