राहत भरी खबर,देहरादून सब्जी मंडी में मिल सकेंगे सस्ती दरों पर टमाटर, 50 रुपये से लेकर 70 रुपये किलो रेट किया निर्धारित

देहरादून

सब्जी को लेकर विशेषकर टमाटर के बढ़ते दामों ने आम जनता के चूल्हे को ठंडा ही कर दिया है,इसी बीच एक राहत भरी खबर भी आई है। देहरादून सब्जी मंडी में अब सस्ती दरों पर टमाटर मिल सकेंगे।

मानसून आने के बाद जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है तो वही प्रदेश में टमाटर भी लाल हो गए है।इन दिनों टमाटर के दाम 100 रुपए किलो से पर 200 रुपए किलो तक बिक रहे है।जिस कारण आम जनता को अपनी जेब ढिल्ली करनी पड़ी रही है।लेकिन अब आम जनता को राहत मिलने आज से शुरू हो गई है,देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज निरंजनपुर मंडी के निर्देशन से मंडी में टमाटर के पांच काउंटर लगाए गए है।इन काउंटर पर 50 रुपए से 70 रुपए किलो टमाटर बेचे जा रहे है और सस्ते काउंटर तब तक लगे रहेंगे जब तक टमाटर के दाम कंट्रोल में न आ जाए।वही इन काउंटर में अधिक से अधिक दो किलो टमाटर बेचे जा रहे है और काउंटर में आने वाले ग्राहकों के नाम और मोबाइल नंबर भी लिखे जा रहे है,जिससे सस्ते टमाटर लेकर फुटकर दुकानदार कालाबाजारी न कर सके।साथ ही लोग काउंटर पर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक टमाटर खरीद सकते हैं और टमाटर के दाम उसकी गुणवत्ता पर तय किए गए हैं।

About Author

You may have missed