देहरादून
2016 का स्टिंग ऑपरेशन मामला, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के देहरादून निवास पहुंची सीबीआई, हरीश रावत को नोटिस देने के लिए पहुंची थी सीबीआई की टीम, उस समय हरीश रावत अपने निवास पर मौजूद नही थे। इस पर अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है। हरीश रावत ने कहा कि सीबीआई का स्वागत है। जांच एजेंसी का सहयोग करने के लिए हर तरीके से तैयार हूं। CBI के नोटिस के संबंध में मैंने आपसे कहा था कि मैं पूरा सहयोग करूंगा! क्योंकि ज्यों-ज्यों जांच आगे बढ़ेगी, न्यायालय के विभिन्न स्तरों पर तर्क-वितर्क आएंगे, तो जो हमारे ऊपर आरोप लगे हैं और #भाजपा ने जिस तरीके से उन आरोपों को दुष्प्रचारित किया है, एक भ्रम पैदा किया है। मेरे सार्वजनिक जीवन के हित में है कि वो बातें, पूरी स्थितियां उत्तराखंड और देश के लोगों के सामने स्पष्ट हों।
मगर CBI इतनी जल्दी में है कि आज सुबह जब मैं कुछ दोस्तों को ईद की मुबारकबाद देने गया था तो उस दौरान मेरे घर पर नोटिस लेकर के पहुंच गए, मैं घर पर था नहीं। फिर मैंने निश्चय किया है कि मैं उनको खुद आमंत्रित करूं कि आएं और चाहें तो आज अर्थात 29 जून को ही मुझे नोटिस सर्व कर दें।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री