मोबाइल टॉवर के पार्ट्स चुराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, टॉवर के कीमती BTS, RRU कीमती उपकरण करते थे चोरी, AERO INFRATECH कंपनी का सुपरवाइजर ही निकला मास्टरमाइंड

देहरादून

अब बात करते है देहरादून में एक ऐसी चोरी की जो आपको चौंका देगी । मोबाइल की चोरी तो आपने सुनी होगी लेकिन पहली बार देहरादून पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को पकड़ा है जो मोबाइल टावर से उन कीमती पार्ट्स को चुराते थे जो मोबाइल नेटवर्क सर्विस के लिए इस्तेमाल किए जाते है।
एसएसपी देहरादून के पीछे खड़े ये नकाब पोश चोर बेहद ही शातिर और चौकाने वाली घटना को अंजाम दे चुके है इतना ही नहीं देहरादून के चार थानों की पुलिस को इनको पकड़ने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दरअसल पूरा मामला ये है की देहरादून में पिछले कई दिनों से देहरादून में कई मोबाइल टावरों की सर्विस अचानक बंद हो गई थी जिसके बाद मोबाइल उपभोक्ताओं की शिकायत पर जब टावर लगाने वाली कंपनियों ने टावर चेक किए तो टावर पर सर्विस देने वाले उपकरण ही गायब थे जिसके बाद टावर लगाने वाली कंपनी ने देहरादून के कई थानों में ऐसी रिपोर्ट दर्ज कराई पहले तो पुलिस को लगा की टावर कंपनिया शायद किसी लाभ के लिए झूठ बोल रही है लेकिन जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला की एक राज्य स्तरीय शातिर चोरों का गिरोह देहरादून में कहीं टावर से इस तरह की चोरी कर चुका है। पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाएं और सीसीटीवी कैमरों की मदद से अलग-अलग राज्यों में दबिश देकर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
देहरादून सेलाकुई क्लेमेंटटाउन पटेल नगर व प्रेम नगर थाना क्षेत्रों से मोबाइल टावर से उपकरण चोरी किए गए थे । पकड़े जाने पर शातिर चोरों ने बताया की वह अंतर राज्य गिरोह है उत्तराखंड के अलावा कई और राज्य में भी इसी तरह की चोरी को अंजाम दे चुके हैं । इस गिरोह का पर्दाफाश किए जाने को लेकर एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुमार ने पुलिस टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा की है।

About Author

You may have missed