देहरादून
सिख सेवक जत्थे की 62 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में मीरी पीरी के मालिक छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा -कीर्तन के रूप में मनाया गया, इस अवसर पर होनहार छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में आयोजित कार्यक्रम में नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह ने आसा की वार का शब्द गायन किया, श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात भाई अमनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, हजुरी रागी भाई नरेन्दर सिंह एवं भाई गुरदयाल सिंह जी ने शब्द गायन किया।
हेड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने कहा कि गुरु हरगोबिंद साहिब जी का जीवन एक बड़े योद्धा के रूप में व परोपकारी वाला रहा है मीरी -पीरी की दो तलवारें पहन कर गुरु जी ने धर्म और राजनीति का सुमेल किया।भाई मनजीत सिंह जी मीत देहरादून वालो ने शब्द “पंज प्याले पंज पीर छटम पीर बैठा गुर भारी”l
हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में 90 % या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 35 छात्र – छात्राओं को “सिख सेवक गोल्डन अवार्ड ” स्मृति चिन्ह से एवं छात्राओं को शाल तथा छात्रों को दस्तार एवं उनके माता – पिता को सम्मान – चिन्ह देकर सम्मानित किया lगु. श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स.गुरबक्श सिंह राजन को सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया l
दरबार श्री अमृतसर से पधारे भाई अमनदीप सिंह जी ने शब्द ” दल भंजन गुर सुरमा, बढ़ जोद्धा बहु परोपकारी ” का गायन कर संगत को निहाल किया l
मंच का संचालन महासचिव सेवा सिंह मठारु ने किया l सब के भले की अरदास हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने की l प्रधान स. गुलज़ार सिंह जी ने संगत को प्रकाश पर्व एवं होनहार छात्र – छात्राओं को वधाई दी l
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर प्रसाद छका l
इस अवसर पर जत्थे के प्रधान स. गुलजार सिंह, लीगल ऐडवाइजर स. गुरदीप सिंह टोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजिंदर सिंह राजा, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह कोहली, महासचिव सेवा सिंह मठारु, कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह, सचिव अरविन्दर सिंह,गु. सिंह सभा के प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, जत्थे के जत्थेदार सोहन सिंह,सुरजीत सिंह जुतले, आर एस राणा, देवेंदर सिंह भसीन, गुरप्रीत सिंह जौली, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, पूर्व पार्षद प्रवीण त्यागी, अरविन्द सिंह, गुरदियाल सिंह, लंगर सेवा स. इन्दर सिंह जी, हरजीत सिंह नत्था,हरभजन सिंह, ईश्वर सिंह,दविंदर सिंह सहदेव, दिलबाग सिंह,जगमोहन सिंह अरविन्द सिंह आदि कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलने में सहयोग प्रदान कर रहे थे l सम्मानित होने वाली हाई स्कूल की छात्राओं में तरणदीप कौर 98.6 %, सिफ़त कौर, मनजप कौर, गुरलीन कौर, गुरनज़र कौर, जसलीन कौर, प्रभरूप कौर, गुरप्रीत कौर, रमनीत कौर, रनप्रीत कौर, नियामत कौर गुलाटी, इंटर की छात्राओं में.. जसलीन कौर 96.8 %, कनिष्का कौर, हरविंदर कौर सहोता, कवलीन कौर, चरनप्रीत कौर, हरगुण कौर, प्रभलीन कौर, नमन कौर शामिल हैँ l
हाई स्कूल के छात्रों में गुरतेजस सिंह 98.4 %, जसमन सिंह, जीवनजोत सिंह, रमनीत सिंह, रब्बी सिंह, साहिबजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, अर्शवीर सिंह, नीमरत राज सिंह, जसमन सिंह आनन्द हैँ, l जबकि इंटर के छात्रों में गुरनूर सिंह 98 % बिनीत सिंह चावला, रमनीक सिंह, जसकिरत सिंह एवं गुरकिरत सिंह शामिल हैँ l
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित