देहरादून
हरिद्वार के रुड़की कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलड़ा गांव में युवक की मौत के बाद उठे बवाल के बाद अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं … लेकिन इस मामले में राजनीति भी खूब हो रही है … अब तक विपक्ष के कई नेता गांव में जाकर पीड़ित परिवारों से मिले हैं जबकि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी इस मामले में गांव का दौरा कर चुका है__ गांव में पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस 25 नेताओं ने इस मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की वही इस घटना के बाद पहली बार मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी दोनों को तलब किया__ कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा प्रदेश कांग्रेस एससी एसटी विभाग के पदाधिकारी और हरिद्वार क्षेत्र के कांग्रेसी विधायकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पीड़ित परिवार को मुआवजा और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है___ सदन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बेलड़ा गांव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें पुलिस और प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध है क्योंकि कई दिनों तक चक्कर लगाने के बाद भी पीड़ित परिवार की f.i.r. तक पुलिस ने नहीं लिखी यही कारण है कि कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में मुलाकात की और मामले में निष्पक्ष जांच के साथ-साथ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।
वही घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक गांव में हालात सामान्य नहीं हुए हैं हालांकि प्रशासन लोगों को मनाने की पूरी कोशिश कर रहा है वही पीड़ित पक्ष की शिकायत पर भी एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है___ भगवानपुर विधानसभा सीट से विधायक ममता राकेश ने कहा है कि गांव में पिछले दिनों जो कुछ भी घटा है उसे सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा उन्होंने कहा कि जिस युवक की मौत के बाद क्षेत्र में विवाद हुआ उसके पिता के साथ पुलिस ने बर्बरता की वही उनके परिवार की महिलाओं को भी बर्बरता के साथ पीटा गया जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है इसलिए विपक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस मामले में संज्ञान जरूर लेंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए कृतसंकल्प होकर कार्य कर रही है–सीएम
फर्जी फौजी बनकर भूमि धोखाधडी करने वाला अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में, फर्जी दस्तावेजो के आधार पर लापता फौजी की भूमि को अपने ही साथी के कराया नाम
आपदा की घड़ी में जनसेवा की मिसाल बने मुख्यमंत्री धामी, भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर से पहुँचे हरिद्वार के लक्सर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में, स्थलीय निरीक्षण कर राहत कार्यों को गति देने के दिए निर्देश