देहरादून
उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। शासन के आदेश पर अब सिद्धू के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे पर एसआईटी गठित हुई है। एसआईटी की अध्यक्षता डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी रेणुका देवी करेगी और एसपी क्राइम सर्वेश पंवार को विवेचना अधिकारी बनाया गया है । साथ ही दो अन्य अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा ।दरअसल बीएस सिद्धू ने ओल्ड मसूरी स्थित वन क्षेत्र में करीब 9 बीघा जमीन को अपने नाम करके वहां पर 25 पेड़ों को कटवाने का आरोप है । जिसके बाद 2022 में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में राजपुर रोड थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद बीसी सिद्धू हाई कोर्ट से गिरफ्तारी को लेकर स्टे दिया था। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेसन ने जानकारी देते हुए बताया शासन के आदेश पर अब मामले की एसआईटी निष्पक्ष जांच करेगी।
More Stories
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से की भेंट
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में की गई भेंट के दौरान उत्तराखंड की विभिन्न सड़क एवं अवसंरचना परियोजनाओं को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय