देहरादून
अपने अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में उत्पादित लंबे दाने के चावलों को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में भेंट करने पर प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा यह प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव को दर्शता है। उन्होंने उत्तराखंड के लंबे चावल को विश्व पटल पर एक नई पहचान देकर राज्य के कृषकों का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा यह समूचे प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। इसके मंत्री गणेश जोशी ने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार भी प्रकट किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो दस दान राशि अमेरिका के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भेंट किए उनमें उत्तराखंड का लंबे दाने वाला चावल भी शामिल है।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ