देहरादून
21 जून को रुद्रांश योगशाला एवं देहरादून के द इंडियन एकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में द इंडियन ऐकेडमी के प्रांगण में प्रातःकाल विशेष योग सत्र का आयोजन हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहे।
इस मौके पर मेयर सुनील उनियल गामा ने कहा कि योग ज्ञान रूपी धरोहर है जो कि शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का संयोजन है। उन्होंने प्रदेशवासियों से उत्तराखण्ड को हर स्तर पर उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रतिदिन एक घंटा योग करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। मेयर सुनील उनियल गामा ने कहा कि प्रतिदिन योग करें, सूरज उगने से पहले जगना होगा और खुद को बदलना होगा, जिससे दवाओं पर आने वाला व्यय भी कम होगा।
इस अवसर पर उप नगर आयुक्त के रोहताश शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डी एस तिवारी, पार्षद कमली भट्ट, (बद्रीश कॉलोनी) महेंद्र रावत, (राजीव नगर) जगदीश सेमवाल (नथनपुर), उर्मिला पाल, नेहरूग्राम) देहरादून फुटबॉल ऐकेडमी से वीरेंद्र सिंह रावत, द इंडियन ऐकेडमी के एनसीसी टीचर मोहित मौर्य, तथा अन्य अतिथि व योग साधक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में रुद्रांश योगशाला के निर्देशक सुशील भट्ट ने योगअभ्यास के साथ वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश भी प्रसारित किया।
More Stories
सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने मारी कई वाहनों को टक्कर, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत, मुख्यमंत्री धामी समेत तमाम नेताओ ने किया शोक व्यक्त
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म