देहरादून
वादी यूनियन बैंक शाखा प्रबन्धक नगर निगम देहरादून द्वारा कोतवाली नगर पर पर सडाना पुत्र स्व0 सुरेन्द्र कुमार सडाना निवासी प्लैट 801 -सी ब्लाक 8वी मंजील पशुपति हाईट्स थाना नेहरु कालोनी देहरादून के विरुद्द अभियोग पंजीकृत कराया गया।
अभियुक्त निशांत सडाना वर्ष 2015 से 2021 तक इसी शाखा में सहायक प्रबन्धक के पद तैनात था। इस दौरान उसके द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए बैंक में एक महिला खाता धारक के 40 लाख रू0 के फिक्स डिपाजिट को धोखाधडी कर अपनी पत्नी व अन्य खातों मंे ट्रांसफर करते हुए उक्त धनराशि का गबन किया गया।
अभियोग की विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य होने पर अभियुक्त निशांत सडाना को कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त वर्तमान में सहायक प्रबन्धक (निलम्बित) हल्द्वानी में तैनात है।
पूछताछ का विवरण:
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसे आनलाइन कैसिनों तीन पत्ती खेल की लत लगने के कारण उसके द्वारा स्वंय तथा परिवार के पास जो भी नगद धनराशि थी उसे उक्त खेल में उडा दिया। इसके पश्चात स्वंय के पास पैसा न रहने पर उसके द्वारा अपने बैंक की एक महिला खाताधारक के खाते से फिक्स डिपाजिट किये गये 40 लाख रू0 धोखे से अपनी पत्नी व अपनी अन्य पहचान वालों के खातों में ट्रांसफर कर उक्त धनराशि को भी ऑनलाइन कैसिनों तीन पत्ती गेम में लगाकर उडा दिये ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार