देहरादून
पूरे देश भर में आज ईद का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है आज सुबह 8.30 बजे शहर काजी मोहम्मद अहमद काशमी ने ईदगाह में सैकड़ों की तादाद में आये नमाजियों को नमाज अदा करवाई। देश प्रदेश में खुशहाली तरक्की के लिए सभी के द्वारा दुआ की गई। सुबह से ही मस्जिदों में लोगो ने नमाज अदा कर अमन चैन की कामना की और एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया।
इस मौके पर शहर काजी मोहम्मद अहमद काश्मी का कहना है कि हम चाहते हैं कि पूरे मुल्क में खुशहाली आए अमन-चैन सुख शांति हो इस दौरान सभी ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से शहर में पूरी तरह से पुलिस बल मौजूद रहा मौके पर एसपी सिटी सरिता डोभाल खुद मौजूद रही।
ईद का त्यौहार मुस्लिम धर्म का खास त्योहार है। इस दिन को मीठी ईद भी कहा जाता है। ईद का त्यौहार भाई चारे का संदेश देते है। इस मौके पर घरो में खास प्रकार की सिवाईया आदि पकवान बनाए जाते है।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित