बागेश्वर
पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन के चलते पिंडारी में फंसे पर्यटक जीरो प्वाइंट से द्वाली पहुंच गए हैं। उन्हें एसडीआरएफ, मेडिकल व राजस्व विभाग की टीम लेकर आई। रात्रि विश्राम द्वाली में करेंगे। रविवार को दल खाती तक पैदल आएगा। यहां से वाहनों में बैठकर सीधे रानीखेत पहुंचेगा। उन्हे लेने के लिए रानीखेत से चार जीपें रवाना हो गई हैं। ग्लेशियरों की साहसिक यात्रा पर निकले 13 अमेरिकी समेत 14 पर्यटकों का दल हिमस्खलन के कारण पिंडारी में फंस गया। बाद में वह खुद ही सुरक्षित स्थान जीरो प्वाइंट पहुंच गए। इसके बाद जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ, राजस्व विभाग तथा मेडिकल की टीम रवाना हुई। देर रात टीम जीरो प्वाइंट पहुंची। शनिवार को एसडीआरएफ के नेतृत्व में टीम जीरो प्वाइंट से चलकर द्वाली पहुंची। रात्रि विश्राम द्वाली में होगा। रविवार को दल द्वाली से चलकर खातीगांव पहुंचेगा। यहां से वाहनों में बैठकर सभी यात्री रानीखेत रवाना होंगे। यात्रियों को लाने के लिए रानीखेत से नंदादेवी आउटडोर लीडरशिप स्कूल (नोल्स) चार जीप रवाना कर दिए हैं। इन्हीं वाहनों में बैठकर यात्री रानीखेत पहुंचेंगे।
More Stories
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार