चमोली
विश्व धरोहर नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क में भारत चीन सीमा पर स्नो लेपर्ड की शानदार तस्वीर कैमरे में कैद हुई है।किस तरह से स्नो लेपर्ड पहाड़ी पर बडे़ आराम से गुजर रहा है, यह तस्वीर वन विभाग के रेंजर गौरव नेगी ने गश्त के दौरान ली, भारत छीन सीमा पर वन विभाग की टीम लगातर गश्त कर रही है साथ ही 20 ट्रेप कैमरे से वन्य जीवों और वन तस्करो पर नजर रखी जा रही है गौरव नेगी का सराहनीय प्रयास तारीफे काबिल है,इस दृश्य आखों को बहुत सुकुन देता है स्नो लेपर्ड विलुप्तप्राय जानवरो की श्रेणी में आता है इस तरह की तस्वीरे वन्य जीव प्रेमियों को बहुत उत्साहित करता है इस तरह की तस्वीर ये बताने के लिए काफ़ी है कि अब उतराखंड में स्नो लेपर्ड की संख्या बढ़ने के साथ सुरक्षित भी हैं।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री