देहरादून
दून पुलिस ने किया नेहरू कॉलोनी डकैती का खुलासा।।
घर मे घुस बंधक बना डकैती की घटना को अंजाम देने वाले मुजफ्फरनगर के 5 बदमाश अरेस्ट।।
दून पुलिस ने लूटी गई 4 अंगूठी,4 सोने के चूड़ियां,2 कान की बाली बरामद वही डकैती की घटना में इस्तेमाल 1 तमंचा 2 चाकू के साथ स्कूटी और मोटरसाइकल भी बरामद। संदीप अग्रवाल के स्कूल में ही काम करने वाले गुड्डू से मिली थी जानकारी।
विपिन ने बनाई थी डकैती की पूरी योजना,घटना से पहले रैकी कर 2 बार कर चुके थे प्रयास।।
एडमिशन होने के चलते बदमाशों ने घर मे 40-50 लाख रुपए होने का लगाया था अनुमान।।
पुलिस से बचने के लिए बनाया गया बदमाशों का मास्टर प्लान भी हुआ फेल। डकैती में शामिल विपिन,विकास,सचिन,अंकित और विकास जसवाल मुजफ्फरनगर से अरेस्ट।।
विकास जयसवाल ऋषिकेश में चलाता है होटल,विपिन की बातों में आकर डकैती डालने के लिए हुआ था राजी।।
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें से उठाया पर्दा।।
SP क्राइम और SP सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम कर रही थी काम।।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने किया सम्मानित।।
बता दे कि दिनांक 11 अप्रैल 2023 को संदीप अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी 107 नेहरू कॉलोनी देहरादून में सूचना दी गई की दोपहर करीब 12ः00 बजे चार अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू व तमंचे की नोक पर उनके घर में घुसकर उनकी माता सुनीता अग्रवाल, पिता विनोद अग्रवाल व बहन रश्मि अग्रवाल को डरा धमका कर उन्हें बंधक बनाते हुए उनसे सोने के जेवरात व नकदी लूट कर ले गए हैं। जिस पर तत्काल थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना दी, सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, घटना के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 124/23 धारा: 395, 452, 342, 412, 35 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत उत्तराखण्ड के 8 लाख 28 हजार 787 लाभार्थी किसान परिवारों को 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि की गई हस्तांतरित