हरिद्वार
दिनांक 08-04-2023 को बबीता निवासी उदय इन्कलेव नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार द्वारा 02 अज्ञात बदमाशो द्वारा मकान में घुसकर वादिया के गले से सोने की चैन व कान के झुमके व पायल लूट कर ले जाने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इस सनसनीखेज घटना के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशानिर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा औरंगाबाद–योगग्राम रास्ते से 04 अभियुक्तों शुभम, अजय, अनुज कश्यप व आशिष उर्फ छोटा को लूटे गये माल, तंमचा व 01 कारतूस के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त सुभम व अजय पीड़िता के मकान में किराये पर रहते थे जिनको पीड़िता के सोना पहनने व दिन में अकेले रहने की जानकारी पहले से थी। इनके द्वारा अपने साथियों अनुज कश्यप व आशिष उर्फ छोटा को बुलाकर प्लान तैयार कर महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
*बरामदगी का विवरण*-
1- सोने की चैन
2- चांदी की पायल आदि
3- नगदी ₹5300
4- 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस
*अभियुक्त नाम पता*
1- शुभम पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम धनौरा थाना दोघट जिला बागपत उ0प्र0
2- अजय पुत्र राकेश निवासी ग्राम निवासी ग्राम धनौरा थाना दोघट जिला बागपत उ0प्र0
3- अनुज कश्यप पुत्र राजवीर उर्फ राजू निवासी कोतवाली रोड बुढाना थाना बुडाना जिला मु0नगर उ0प्र0
4- आशीष उर्फ छोटा पुत्र रविन्द्र उर्फ खब्बा निवासी ग्राम ग्राम धनौरा थाना दोघट जिला बागपत उ0प्र0 उम्र
*पुलिस टीम*-
1- रमेश तनवार प्रभारी निरीक्षक सिडकुल
2-व0उ0नि0 शहजाद अली
3-उ0नि0 रघुवीर सिंह रावत
4-हे0का0 28 गोपी चन्द्र पूनिया
5- कानि0 685 गजेन्द्र सिंह
6- कानि0 533 सुनील तोमर
7- कानि0 815 विक्रम सिंह
8-कानि0 1575 मनीष सिंह
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त