टिहरी
अभी अभी टिहरी जिले के प्रताप नगर के लम्बगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुजार गांव के समीप 1 वाहन दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लमगांव पुजार गांव के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र के लिए चोण्ड से एम्बुलेंस व टीम रवाना हो गई है।
स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन और रेस्क्यू जारी
तीन बच्चों के शव को किया रेस्क्यू अंधेरा होने के चलते सर्च ऑपरेशन करने में आ रही है दिक्कतें क्षेत्र में गमगीन का माहौल, ड्राइवर का नहीं लग पाया है।
उत्तराखंड में टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाक के पुजार गांव मोटर मार्ग पर रविवार देर रात एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रत हो गया। वाहन में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई ।उत्तराखंड में टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाक के पुजार गांव मोटर मार्ग पर रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और शवों को निकालना शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन UK 07 CC 2261 रेत लेकर जा रहा था। इस बीच पुजार गांव के तीन बच्चे रास्ते में यूटिलिटी में पीछे बैठ गए। कुछ दूर जाने पर वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
खाई में गिरते ही वाहन की परखच्चे उड़ गए। थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने तीन बच्चों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी टीम शवों को निकालने में जुटी है। वहीं चालक की खोज भी की जा रही है।
More Stories
संदिग्ध परिस्थिति में छात्र को गोली लगने की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र–मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को यथा शीघ्र समाधान के दिए निर्देश