मसूरी लाइब्रेरी सवाय होटल का पुश्ता गिरने से बड़ा हादसा, पाचं कारें क्षतिग्रस्त

मसूरी

मसूरी लाइब्रेरी वाल्मीकि मंदिर के पास सवाय होटल का पुश्ता गिरने से बड़ा हादसा हो गया । पुश्ता के मलवे में चपेट में पाच कार आ गई जो पूरी तरीके से छतिग्रस्त हो गइर्। वहीं सड़क पर आए बलवे से सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, मसूरी प्रशासन और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और सड़क पर आए मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। वहीं कारों से मलवे को हटाने का काम किया जा रहा है जिससे कि किसी व्यक्ति के मलवे ना होने की संभावना को दूर किया जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के समय अचानक से सवाय होटल का पुष्ते का एक बड़ा भाग गिर गया जिसकी चपेट में कई कारे आ गई। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति उस मलबे की चपेट में नहीं आया। उन्होंने बताया कि मलवे में कारें दबी है ऐसे में उसमें कोई व्यक्ति ना हो इसको लेकर मलवे को हटाना का काम किया जा रहा है। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि सड़क पर आए मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू किया जा रहा है वही जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मलबे में कोई व्यक्ति ना दबा वा ना हो उन्होंने कहा कि पूरे घटना की जांच की जा रही है। बता दे दो साल पहले भी वाल्मीकि मंदिर के पास सवाय होटल का पुश्ता गिरा था जिसकी चपेट में कई वाहन आकर क्षतिग्रस्त हो गए थे जिस पर प्रशासन द्वारा सवाय होटल के प्रबंधक को सड़क किनारे होटल के सभी पुश्ता को ठीक करने के निर्देश दिये गए थे। परन्तु होटल प्रबंधन की लापरवाही साफ देखी जा रही है।

About Author

You may have missed