दर्दनाक हादसा: मसूरी देहरादून मार्ग झील के पास कार खाई में गिरी, 7 लोग घायल, देहरादून हायर सेंटर रेफर

 

मसूरी
मसूरी देहरादून मार्ग मसूरी झील के पास आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, एक कार अनियंत्रित होकर गहरी में गिर गयी। कार में सवार सात लोग गंभीर उसे घायल हो गए। मसूरी पुलिस ,फायर सर्विस भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, एसडीआरएफ के जवानों के साथ स्थानीय लोगो ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई में से घायल लोगों को निकालकर 108 एंबुलेंस से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से सभी को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मसूरी देहरादून मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें सवार 7 लोग में से 2 महिला 4 पुरुष और एक बच्चा मौजूद था कि जिसमें चालक देहरादून का है बाकी अन्य लोग फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं यह लोग सुबह के समय देहरादून से टैक्सी लेकर मसूरी घूमने के लिए आ रहे थे की मसूरी झील हनुमान मंदिर के समीप कार अचानक से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी मसूरी पुलिस फायर सर्विस भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चालक की गंभीर हालत को देखकर उसे देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया वहीं अन्य घायलों को भी देहरादून हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। घायलों में 2 साल का मासूम बच्चा भी है जिसको मामूली रूप से चोट आई है। बताया जा रहा है कि चालक द्वारा तेज गति में कार चलाई जा रही थी कई बार गाड़ी में बैठे फर्रुखाबाद के लोगों ने उसको हल्की चलाने का निवेदन किया परंतु उसने नहीं सुना और कार मोड पर अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी मसूरी पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है घायलों का इलाज मसूरी के उप चिकित्सालय में किया जा रहा है। उन्होने कहा कि घटना स्थल पर काफी गहरी खाई होने के कारण घायलों को पुलिस बल , फायर सर्विस ,आईटीबीपी /एसडीआरएफ सीपीयू मोबाईल द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई में उतरकर स्ट्रेचर व आपदा उपकरणों से बांध कर खाई में गिरे वाहन में फंसे 07 लोगों जिनमें से चार पुरुष , दो महिलायें व एक 02 वर्षीय छोटा बच्चा शामिल थे व गम्भीर रूप से घायल थे को बामुश्किल रेस्क्यू कर खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाकर 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी भिजवाया गया । जहां से उसातों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु दून अस्पताल देहरादून रैफर कर दिया गया । पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर उक्त घायलों का सफल रेस्क्यू किया गया । जिसकी स्थानीय जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी तथा पुलिस टीम, फायर /आईटीबीपी /एसडीआरएफ सीपीयू मोबाइल के उक्त कार्य की सराहना की गयी।
घायलों के नाम पते दृ
1- वाहन चालक कमाल खान ।
2- नरेश जैन पुत्र स्व0 प्रेम चन्द जैन नि0 कस्बा कायमगंज जिला फर्रुखाबाद उ0प्र0 उम्र -57 वर्ष
3- अनुभव जैन पुत्र नरेश जैन नि0 उपरोक्त उम्र 28 वर्ष
4- सुधा जैन पत्नी नरेश जैन नि0 उपरोक्त उम्र 54 वर्ष
5- ज्ञायन जैन पुत्र नरेश जैन नि0 उपरोक्त उम्र 32 वर्ष
6- मेघा जैन पत्नी ज्ञायन जैन नि0 उपरोक्त उम्र 28 वर्ष
7- देवांग पुत्र ज्ञायन जैन नि0 उपरोक्त उम्र 02 वर्ष
दुर्घटनाग्रस्त वाहन यूके 07 टीबी 6787 महेन्द्र मराजो

About Author

You may have missed