हरिद्वार
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″* अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। CO ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत से बांस बगड़ घाट, चमोली निवासी दिनेश व देवेंद्र को 02 अलग अलग वाहनों से भारी मात्रा में अवैध गांजे (121 kg से ज्यादा) की तस्करी करते हुए दबोचा गया। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तों द्वारा गांजा चमोली से लाना बताया और उक्त माल डोईवाला निवासी राजेंद्र का होना बताया गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
1- दिनेश पुत्र करन सिंह निवासी बाज बगड़ रेनिहाट थाना घाट जिला चमोली
2- देवेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी उपरोक्त
*बरामदगी-*
1 121 KG अवैध गांजा
2 कार डिजायर
3 कार महिंद्रा KUV 100
*पुलिस टीम*
1- CO ज्वालापुर सुश्री निहारिका सेमवाल
2- विनोद थपलियाल SO श्यामपुर
3- चरण सिंह I/C चंडीघाट
4- हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह
5- का0 राजवीर सिंह
6- का0 अजय बिष्ट
7- का0 चालक मोहन सिंह
ANTF टीम जनपद हरिद्वार
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य हरिद्वार निवासी मनीषा चौहान ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट