देहरादून
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके साथी आज देर शाम जमानत के बाद देहरादून जेल से बाहर आए जिसके बाद जेल के बाहर खड़े उनके अन्य साथियों ने जमकर फूल मालाओं से स्वागत किया।
बॉबी पवार अध्यक्ष बेरोजगार संघ
इस दौरान बॉबी पवार ने कहा कि आंदोलन अभी भी पूर्व की भांति ही जारी रहेगा।। सरकार को युवा बेरोजगारों की मांगों पर अमल करना चाहिए जिससे बेरोजगारों का आंदोलन समाप्त हो सके, उन्होंने कहा कि जब तक सरकार नियुक्ति प्रक्रिया रोककर जांच नहीं करा देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बता दे कि राजधानी में बीते गुरुवार को युवाओं के आंदोलन के बाद हुए पथराव के मामले में गिरफ्तार बेरोजगार छात्र संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार व उनके साथी अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो गए हैं। बॉबी पवार ने समस्त मीडिया बन्धुओं, अधिवक्ताओं व बार एसोसिएशन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए सभी युवाओं का भी आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल,सचिव अनिल कुमार शर्मा,अधिवक्ता शिवा वर्मा,रोबिन त्यागी,दीपक गुप्ता,संग्राम सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।
More Stories
पहलगांव में हुयी घटना के बाद से पर अलर्ट मोड पर दून पुलिस, जनपद की सीमाओं व आंतरिक मार्गो पर पुलिस ने प्रत्येक वाहन, व्यक्ति सघन चेकिंग का चलाया अभियान
सीएम आवास में आयोजित प्रातः कालीन बैठक में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को की गई श्रद्धांजलि अर्पित
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में राजकीय क्रांति दिवस मेला, मुख्यमंत्री धामी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया याद, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवारों के प्रति उत्तराखंड सरकार समर्पितः मुख्यमंत्री