रेखा यादव, एसपी क्राइम,हरिद्वार।
हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस की सख्ती के बावजूद एक बार फिर जेल से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। हरिद्वार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के नाम पर पचास लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को सुनील राठी बताते हुए ना केवल पैसों की मांग की बल्कि, पैसे न देने पर सिडकुल स्थित एक बड़े भूखंड पर कब्जा करने की भी धमकी दी है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कुख्यात सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार के रोशनाबाद जेल में कड़ी सुरक्षा में बंद कुख्यात सुनील राठी के नाम पर रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। इस बार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविकांत मलिक और उनके भाई से सुनील राठी के नाम पर पचास लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है। धमकी देने वाले ने खुद को सुनील राठी बताते हुए पैसा पहुंचाने को कहा है, यदि पैसा नहीं दिया गया तो औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित रविकांत मलिक के 1 बड़े भूखंड पर कब्जा करने की भी धमकी दी गई है।
पीड़ित रविकांत मलिक ने सिडकुल थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें व्हाट्सएप कॉल के जरिए यह धमकी दी गई है। इस मामले में रविकांत मलिक ने सुनील राठी सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले।के बारे जानकारी देते हुए एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि रविकांत मलिक की तहरीर पर सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी और सुशील गुर्जर के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों में सिडकुल के एक भूखंड को लेकर विवाद है। जिसमे एक पक्ष द्वारा सुनील राठी से संपर्क किया गया था।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान