उत्तरकाशी
शनिवार को उत्तरकाशी जिले के कीर्ति इंटर कॉलेज में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने पढ़ेगा उत्तराखंड तो बढ़ेगा उत्तराखंड अभियान के तहत बच्चों को नोटबुक वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं पर बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया। इन सभी योजनाओं को नोटबुक में दर्शाया गया है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि नशे से दूर रहें, अपनी पढ़ाई में अच्छे से मन लगाकर अपने भविष्य की ओर ध्यान देना है। इस अभियान का शुभारंभ 15 जनवरी को देहरादून में भाजपा के प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार ने किया। जिसे उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गांवों तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विमला रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, प्रधानाचार्य कैलाश मणि गौड़, राजीव बहुगुणा, संजय थपलियाल, मुकेश थपलियाल, दुर्गेश सिलवाल, मनोज सिलवाल, वेद प्रकाश बिजल्वाण, दीपक नौटियाल, पंकज थपलियाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के चार जनपदों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त