देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में जिला अधिकारी देहरादून के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने देहरादून के कनक चौक पर देश के प्रथम सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत की स्मृति में बनने जा रहे स्मारक के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मंत्री जोशी ने जिलाधिकारी को देहरादून में दिन प्रतिदिन आ रही जाम की समस्या के दृष्टिगत पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करने और एक दीर्घकालिक योजना बनाने के निर्देश दिए। ताकि आम जनमानस को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मंत्री जोशी ने कहा एमडीडीए द्वारा किए जा रहे कार्यों में तेजी लायी जाए।
उन्होंने भवन निर्माण में नक्शे पास करने में आ रही आम जन की समस्याओं को भी शीघ्र अति शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि लोगों को असुविधा न हो इस प्रकार की कार्य प्रणाली विकसित की जाए। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को विभाग के साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका, अपर जिलाधिकारी डॉ बीएस बरनवाल भी उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त