देहरादून
स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए मंत्री गणेश जोशी ने उनकी 160वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने विख्यात दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी है। मंत्री ने कहा विवेकानंद जी ने अपने उपदेशों और ओजस्वी व्याख्यानों से देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा स्वामी जी के उठो जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये जैसे कई वाक्य युवाओं को नई ऊर्जा से भर देते हैं। मंत्री जोशी ने कहा स्वामी विवेकानंद का जीवन हमेशा देशभक्ति आध्यात्मिकता और कड़ी मेहनत की प्रेरणा देता है। उनके महान विचार और आदर्श देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।मंत्री ने कहा युवाओं को विवेकानंद के जीवन के मूल्यों को अपने जीवन में धारण करना होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में संगठन महामंत्री अजेय जी ने भी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर और उनके आदर्शो पर चलने की बात कही।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, ज्योति कोटिया, आरएस परिहार, निरंजन डोभाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त