जोशीमठ में भूधँसाव को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर स्वास्थ्य विभाग, 26 डॉक्टरों को किया गया तैनात, सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार के आदेश के बाद डीजी हेल्थ ने सूची की जारी

देहरादून

जोशीमठ में भूधँसाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है, जोशीमठ में 26 डॉक्टरों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ ही लोगों को संभव मदद दिए जाने के लिए शासन द्वारा निर्देश दिए गए है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार के आदेश के बाद डीजी हेल्थ ने सूची जारी की है।

जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में भूधँसाव के कारण कई आवासीय भवन एवं होटल उसकी जद में आ गये हैं, जिस कारण राज्य सरकार द्वारा जोशीमठ को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुये प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।अतः प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये आपको निर्देशित किया जाता है कि आप तत्काल जोशीमठ जाकर चिकित्सा सुविधाओं का पर्यवेक्षण करते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि विस्थापित परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। उक्त के अतिरिक्त प्रकरण की अद्यतन स्थिति से अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें

About Author

You may have missed