देहरादून
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि राजपुर रोड पर वर्ल्ड ट्रेंड टावर स्थित स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है।
देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने राजपुर रोड स्थित कास्टल स्पा में छापा मारकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 11 महिलाएं शामिल हैं।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि राजपुर रोड पर वर्ल्ड ट्रेंड टावर स्थित स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। जिस पर डालनवाला कोतवाली पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एनजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों की एक संयुक्त टीम ने उक्त क्षेत्र में स्पा सेंटरों में छापा मारा।
इस दौरान कास्टल स्पा सेंटर में पुरुष और महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। यहां से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। टीम ने दो महिला संचालकों सहित 11 महिलाओं और दो पुरुष ग्राहकों को गिरफ्तार किया।
More Stories
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर चला दून पुलिस का डंडा, ओवर लोडिंग में 34 डम्पर/एल०पी० ट्रक तथा 2 यूटिलिटी वाहनो को किया सीज, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
आपदा मद में उत्तराखण्ड के लिए 139 करोड़ की धनराशि मंजूर, सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण के लिए भी मिली धनराशि, सीएम धामी ने केंद्रीय मदद के लिए जताया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार
एसएसपी ने नगर क्षेत्र में बोटल नेक/दुर्घटना सम्भावित स्थानों का किया स्थलीय निरीक्षण, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के दिये निर्देश