बागेश्वर
पहाड़ों में हादसों का सफर जारी है। अब बागेश्वर जिले के पिंगलों में एक कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में भाजयुमो के जिला सह मंत्री और एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है। डीएम अनुराधा पाल ने दोनों शवों का तहसील मुख्यालय में ही पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार एक अल्टो कार गोमती घाटी के छत्यानी से गरुड़ की ओर आ रही थी। बताया जा रहा है कि भकुनधार नर सिंह मंदिर के पास अचानक असंतुलित होकर कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। इस दौरान कार चला रहे भाजयुमो के जिला सहमंत्री बलबीर बिष्ट उर्फ जगदीश बिष्ट उम्र 36 निवासी छत्यानी और मंगल नाथ पुत्र राम नाथ उम्र 47 निवासी रौल्याना की मौके पर मौत हो गयी। कार हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम गरुड़ आरके पांडे, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, राजस्व उप निरीक्षक संजय कुमार, प्रकाश सिंह घटना स्थल को रवाना हुए। एसडीएम ने बताया कि शवों को निकालने का कार्य चल रहा है। पिंगलों कार दुर्घटना के मृतकों का पोस्टमार्टम मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ में सोमवार को होगा।

More Stories
गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल का एसएसपी देहरादून ने किया निरीक्षण, 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने किया कैंचीधाम बाईपास का स्थलीय निरीक्षण, यात्रा सीजन से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश
27 जनवरी को राज्यभर में मनाया जाएगा ‘यूसीसी दिवस’ – सीएम धामी, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर है यूसीसी