देहरादून
सुराज दिवस के उपलक्ष में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ग्राम पंचायत केदारवाला में आयोजित चौपाल में ग्रामवासियों की समस्या सुनी। केदार वाला में आयोजित चौपाल में 35 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुई।
आज आयोजित चौपाल में मुख्यतः शिकायतें टाइल रोड निर्माण, जल निकासी, राजकीय इंटर कॉलेज में कला विषय की कक्षाएं शुरू करने, लांगा रोड नाले को भूमिगत करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान बनवाने,शीतला नदी किनारे कृषि भूमि कटाव से बचाव हेतु पुस्ता निर्माण, विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराने, शौचालय निर्माण, भूमि उत्तराधिकारीओं के नाम दर्ज कराने, ग्राम समाज की भूमि से अतिक्रमण हटवाने, विद्युत कनेक्शन दिलवाने, घरों का पानी सड़कों में बहने, नाली निर्माण करवाने,आंगनवाड़ी केंद्र में एक आंगनवाड़ी एवं सहायकों के रिक्त पद भरने आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जिकाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारी को निर्देशित किया कि चौपाल में प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण करते हुए शिकायत कर्ता को सूचित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अविवादित विरासत को संबंधित उत्तराधिकारियों के नाम दर्ज करने हेतु गांव में शिविर लगाने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। शीतला नदी के किनारे कृषि भूमि कटाव की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने तथा फरियादियों के घर में विद्युत कनेक्शन लगवाने की कार्रवाई किए जाने की भी निर्देश। वृद्धावस्था पेंशन ना मिलने की शिकायत करें जिलाधिकारी ने दूरभाष पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया संबंधित के अभिलेख प्राप्त करते हुए नियमानुसार पेंशन लगाने की कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार अतिक्रमण की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
चौपाल के उपरांत जिलाधिकारी ने गांव का भी भ्रमण किया तथा ग्राम वासियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वापस लौटते हुए जिलाधिकारी ने केदारवाला निवासी आमिर खान, बालू वाला निवासी कांता देवी, सुमित्रा देवी, शिशुपाल अमीरचंद आदि से वार्ता कर गांव में उपस्थित मूलभूत सुविधाओं की जानकारी एवं क्षेत्रवासियों को यदि कोई परेशानी हो रही हो की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांग पंकज पुत्र अमीरचंद के हालचाल जाने तथा उनकी समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान, उपप्रधान सविता, पूर्व ग्राम प्रधान इमरान खान, राजस्व, जल संस्थान, विद्युत, सिंचाई, वन, बाल विकास आदि विभागों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवंकानूनगो भोला सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमित सेमवाल, सहायक अभियंता पेयजल निगम प्रताप नेगी, खंड विकास अधिकारी मुन्नी शाह क्षेत्र पंचायत सदस्य दरबान सिंह असवाल पूर्व ग्राम प्रधान गुलफाम अली पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश पाल पूर्व उपप्रधान प्रेम सिंह रावत ठेकेदार इकबाल अहमद फिरोज खान आदि उपस्थित थे |
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि