देहरादून
उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त योगेश भट्ट को राजभवन में राज्यपाल ले जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने शपथ दिलाई. राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट के शपथ ग्रहण के दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. गौरतलब है कि धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है. प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय ने इसको लेकर आदेश जारी किए गए थे।योगेश भट्ट उत्तराखंड में विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े रहे हैं.शपथ के बाद नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट का आयोग में स्वागत किया गया।
योगेश भट्ट को सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या 1346 दिनांक 25.11.2022 के द्वारा सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। योगेश भट्ट की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो) तक प्रभावी रहेगी।
जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने अपनी प्राथमिकता बताई और आयोग के बारे में जानकारी भी दी। सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सूचना आयोग एक ऑटोनॉमस बॉडी है हमें लोकतंत्र को मजबूत करना है अक्सर देखा जाता है संस्थाएं अपने उद्देश्य से भटक जाती हैं इसमें कहीं ना कहीं आम लोगों का दोष भी है सूचना का अधिकार लोगों को अधिकार देने वाला मजबूत एक्ट है। भट्ट ने मीडिया से भी आग्रह किया कि सूचना के अधिकार अधिनियम के लिए मीडिया भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करें लोकहित की जानकारी पब्लिक डोमेन में (ईजी–वे) से आए ये हमारी प्राथमिकता में है। जिन लोगों ने सूचना के अधिकार अधिनियम का गलत फायदा उठाकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं इस पर रोक सिर्फ आमजन की जागरूकता से ही लग सकती है।
बता दे कि योगेश भट्ट उत्तराखण्ड राज्य की एक प्रसिद्ध पत्रकार हैं तथा उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी है। योगेश भट्ट एक बेबाक एवं निष्पक्ष पत्रकार के रूप में प्रसिद्ध रहे हैं तथा उनके द्वारा प्रेस क्लब, देहरादून का अध्यक्ष रहते हुये अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ निर्वहन किया गया है। मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा कहा गया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि योेगेश भट्ट के द्वारा सूचना आयुक्त के रूप में सूचना का अधिकार अधिनियम की मूल भावना के अनुरूप पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुये जनसामान्य की सूचना तक पहुंच को सुनिश्चित कराया जायेगा। नवनियुक्त सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा वह नागरिकों को सूचना का अधिकार अधिनियम का अधिक से अधिक लाभ पहुंचे इसको लेकर कार्य करेंगे। अपने कार्यकाल में उनका प्रयास रहेगा की राज्य के हर व्यक्ति को सूचना के अधिकार की जानकारी हो।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान