देहरादून
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (भरसार) पौड़ी गढ़वाल को नया कुलपति मिल गया। राज्यपाल ले0ज0 (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज डॉ. परविंदर कौशल को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त कर दिया है।
राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना में डॉ. कौशल को अगले तीन वर्ष अथवा अधिवर्षता आयु पूर्ण होने जो भी पहले हो की अवधि तक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। डॉ. कौशल सोलन हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और डॉ. वाईएस परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश एवं
झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति रह चुके हैं।
डॉ. कौशल ने डॉ. यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय से वर्ष 1978 में एमएससी की है। फॉरेस्ट्री में वर्ष 1987 में यूनिवर्सिटी ऑफ नैंसी फ्रांस से पीएचडी की है। वर्ष 1989 में डॉ. कौशल को युवा साइंटिस्ट का राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिल चुका है। वह करीब 18 देशों का दौरा कर चुके हैं।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान