डोईवाला
डोईवाला विधान सभा की थानो_ रायपुर रोड पर 3 साल पहले बने बड़ासी_ भोपाल पानी मोटर पुल की एप्रोच सड़क अचानक शाम धस गई और सड़क पर दरार आ गई जिसके बाद सूचना पर राष्ट्रीय राज मार्ग निर्माण खंड देहरादून के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुल पर वाहनों के आवागमन को वन वे करते हुए पुल के दोनों छोर पर नोटिस बोर्ड लगाकर वाहन चालकों के लिए सूचना के माध्यम से सतर्क किया गया।
पुल के पास पुलिस और एनएच के अधिकारी भी तैनात कर दिए गए है ताकि किसी तरह की घटना या अनहोनी ना होने पाए।
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड देहरादून के जेई एसके टम्टा ने बताया की पुल के एप्रोच सड़क पर दरार की सूचना पर हम अपने तमाम अधिकारियों के साथ देर रात से मौके पर है और फिलहाल पुल को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है लेकिन एतिहात के तौर पर हमने पुल पर वाहनों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए पुल को वन वे किया है और एप्रोच सड़क की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया हैं।
More Stories
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार
एनडीएमए ने चारधाम यात्रा मॉक ड्रिल की तैयारियां परखीं, 24 अप्रैल को एनडीएमए और यूएसडीएमए द्वारा आयोजित की जाएगी मॉक ड्रिल
भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू , ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक कुल 125 किमी लंबी रेल परियोजना