अतिरिक्त कक्षाएं एवं अवकाश के दिन कक्षाएं संचालित करने वाले गुरुजी होंगे सम्मानित, शिक्षा विभाग की ओर से मानदेय के साथ ही दिया जाएगा प्रशस्ति प्रमाण पत्र

 

बंशीधर तिवारी, महानिदेशक, शिक्षा

देहरादून

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर हो इसको लेकर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बड़ा ऐलान उन शिक्षकों के लिए किया है जो अवकाश के दिन या अतिरिक्त कक्षा बोर्ड परीक्षार्थियों की कक्षाएं लेने के लिए लगाएंगे । शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि जो शिक्षक अवकाश के दिन कक्षाएं संचालित करेंगे या अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करेंगे, उन्हें मानदेय के साथ प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । इसके। साथ ही वह खुद ऐसे शिक्षकों की फोन कर हौसला अफजाई भी करेंगे। शिक्षा महानिदेशक का कहना है कि उत्तराखंड शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, और इसी के तहत शिक्षकों के लिए यह ऐलान किया गया है ताकि शिक्षक इसे प्रोत्साहित हों और उनका हौसला अफजाई भी हो।

About Author

You may have missed