राखी, बच्चे की माँ
हरिद्वार
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कडच्छ मोहल्ले से आज दिनदहाड़े एक 8 महीने के बच्चे को घर से ही चोरी कर लिया गया ,बच्चा चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया ,तत्काल ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने बच्चा चोरी के मामले की जांच शुरू की और बच्चे की तलाश में सभी बॉर्डर क्षेत्रों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया मगर अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है, बच्चे की तलाश के लिए जनपद की सीयूजी को भी लगाया गया है साथ ही डॉग स्क्वायड की भी पुलिस द्वारा सहायता ली जा रही है मगर अभी तक ऐसा कोई क्लू नहीं मिला है जिससे का बच्चे का पता चल सके।
अजय सिंह, एसएसपी
एसएसपी अजय सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिसकर्मियों का आवश्यक दिशा निर्देश देकर बच्चे को तलाशने के लिए के निर्देश दिए हैं ,
घटना आज सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है रविंदर और उसकी पत्नी राखी अन्य परिजनों के साथ कडच्छ मोहल्ले में ही रहता है रविंद्र सुबह करीब 9:30 अपने काम पर चला गया इसके बाद उसकी पत्नी घर में ही थी इसी दौरान वहां एक मांगने वाला आया जिसको उसकी पत्नी ने ₹5 भी चाहिए और जब मांगने वाला बाहर दरवाजे तक चला गया तो उसकी पत्नी कपड़े सुखाने छत पर चली गयी इस दौरान चूंकि बच्चा सो रहा था तो जब राखी लौट कर आई तो उसने बच्चे को नहीं देखा और करीब 11:30 बजे जब उसने बच्चों को देखा तो वहां बच्चा नहीं था जिसके बाद उसने अपने पति और अन्य लोगों को सूचना दी और पुलिस तक सूचना पहुंची इसके बाद दिनदहाड़े बच्चा चोरी होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि