कैबिनेट मंत्री महाराज के पीआरओ ने पूर्व पीएस और PWD के एचओडी के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

देहरादून

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ ने पूर्व पीएस (पर्सनल सेकेट्री) और लोक निर्माण विभाग के एचओडी(हेड ऑफ डिपार्टमेंट) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डालनवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि पूर्व पीएस ने बिना कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के संज्ञान में लाये एचओडी की फ़ाइल पर मुहर लगा दी। इससे कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ कृष्ण मोहन शर्मा ने एसएसपी को लिखे पत्र में पीडब्ल्यूडी के एचओडी अयाज अहमद और मंत्री के पूर्व गंभीर पीएस आईपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसएसपी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिस पर थाना डालनवाला पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के एचओडी अयाज अहमद तथा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के स्टाफ में पीएस पद पर तैनात रहे आईपी सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आईपी सिंह ने अयाज अहमद की प्रमोशन सम्बंधी फाइल पर बिना कैबिनेट मंत्री के संज्ञान में लाए प्रमोशन पर मुहर लगा दी थी। इससे अयाज अहमद प्रमोट होकर लोक निर्माण विभाग में एचओडी बन गए। कई दिनों से चल रहे इस विवाद को लेकर कैबिनेट मंत्री, शासन व लोक निर्माण विभाग के बीच भी तनातनी देखी जा रही थी। अब सीधे तौर पर कैबिनेट मंत्री के स्टाफ द्वारा ही मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद कई और भी गंभीर सवाल खड़े हो गए है। पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।उल्लेखनीय है कि आईपी सिंह को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के स्टाफ में तैनाती से पहले ही हटाया जा चुका है। अब इस मामले में एचओडी को लेकर शासन क्या निर्णय लेगा, इसे लेकर सभी की निगाहें लगी हुई है।

About Author

You may have missed