मंसूरी
मसूरी में जिला प्रशासन द्वारा दूसरे दिन भी देहरादून मसूरी मार्ग पर सड़क किनारे हो रखे अवैध अतिक्रमण और निर्माण को भारी विरोध के बाद जेसीबी से घ्वस्त कर दिया ग्रामीणों ने प्रशासन की करवाही का विरोध कर मसूरी देहरादून रोड पर जाम लगा दिया। जिससे मार्ग के दोनो ओर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया जिससे पर्यटकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभासद गीता कुमाई भी ग्रामीणों के समर्थन के लिए कोलूखेत पानी वाले बैंड पहुंची और प्रशासन व मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारे बाजी की ओर आरोप लगाया की प्रशासन द्वारा सड़क किनारे दुकान बना कर रोजी रोटी चलाने वालो का उत्पीड़न कर रही है उनका अतिक्रमण और अवैध के नाम पर दुकानों को तोड़ने का काम कर रही है जो नियमनुसार गलत है। उन्होंने कहा कि एमडीडीए द्वारा निर्माण को घ्वस्त करने से पहले नोटिस नहीं दिए गए । उन्होंने कहा वह ग्रामीणों के साथ हो रहे अन्याय को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी चाहें उनको ग्रामीणों को न्याय दिलाने को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।
ग्रामीणों ने कहा एमडीडीए द्वारा उनके साथ धोखा किया है उन्होंने कहा कि उनकी दुकान और मकान को पूर्व में सीज किया गया था पर शनिवार को एमडीडीए और प्रशासन की टीम ने बिना किसी नोटिस के ध्वस्त कर दिया गया है जो न्याय उचित नहीं है उन्होंने कहा कि वह एमडीडीए के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग करेंगे। सीओ नीरज सेमवाल ने कहा कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण की प्रशासन की करवाही को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल और आस पास के थानों की पुलिस तैनात की गई है वही ग्रामीणों द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर जाम लगा दिया था जिसके कारण कुछ समय के लिए लोगो को असुविधा उत्पन्न हुई थी। उन्होंने कहा की ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को खुलवा दिया गया था वही कानून का उल्लंघन करने वह सरकारी काम में व्यवधान उत्पन्न करने वालो के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
एसडीएम सदर नरेश चंद दुर्गापाल ने कहा कि एक माह पूर्व मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे हो रखे अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चिंहिकरण का काम कर लोगों को चिन्हित अतिक्रमण और निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए थे परंतु उसके बाद भी लोगों द्वारा अतिक्रमण और अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया। जिसको हटाने को लेकर शुक्रवार से कार्रवाई की थी और शनिवार को कार्यवाही जारी रहीं। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा अवैध रूप अवैध और असुरक्षित रूप से बड़े बडे निर्माण को लोहे के गाटर और पाइपों के माध्यम से किया गया है जिससे कभी भी जान माल का खतरा हो सकता हैं। उन्हाने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह के निर्देशों के बाद मसूरी देहरादून मार्ग पर सडक किनारे हो रखे अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा 2018 में सड़क किनारे हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई शुरू की गई थी परंतु चालान के बाद भी लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से निर्माण जारी रखा। उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर हो रखे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है शुक्रवार को कई बड़े अतिक्रमण और निर्माण को तोड़ा गया है वहीं शनिवार को भी 9 बड़े निर्माण को ध्वस्त किया गया है वह अन्य अवैध निर्माण और अतिक्रमण को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री