देहरादून
प्रथम स्व. अमर सिंह मेंघवाल मेमोरियल वूमेंस वनडे चैलेंजर्स ट्राफी में टीम रेड ने टीम ब्ल्यू को चार विकेट से हराकर ट्राफी का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के मैदान पर चल रही प्रतियोगिता में गुरुवार को खिताबी मुकाबला टीम रेड और टीम ब्ल्यू के बीच खेला गया। जिसमें टीम रेड ने टीम ब्ल्यू को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन पर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर व स्व. अमर सिंह मेंघवाल के परिजनों ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने खिलाड़ियो को कड़ी मेहनत व लगन से खेलने के लिए प्रेरित किया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश में साहसिक खेलों के बढ़ते ग्राफ से रूबरू कराया। इस दौरान सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, पूर्व सचिव पीसी वर्मा, सीइओ मोहित डोभाल, हैड क्रिकेट आपरेशन अमित पांडे, सुनील चौहान, दीपक मेहरा, धीरज भंडारी, धीरज खरे समेत अन्य मौजूद रहे।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान