हरिद्वार
डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने जनपद के कई थाना क्षेत्रों में चौपाल का आयोजन किया गया है एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने ज्वालापुर की सराय गांव में आयोजित चौपाल में संवाद किया।। दरअसल इन दिनों ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत हरिद्वार को नशा मुक्त करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जनपद के समस्त थाना के अलग-अलग गांव में पुलिस द्वारा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से चौपाल आयोजित की गई। जिसमें पीपीटी के द्वारा लोगों को नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया, साइबर क्राइम, उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, E FIR एप का इस्तेमाल करने तथा यातायात नियमों के अनुपालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में सबसे अधिक जोर इसी बात का रहा कि नशा किस प्रकार पूरे समाज के लिए घातक होता जा रहा है और कैसे हमें इससे बचाव करना है।एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आगे भी यह चौपाल प्रत्येक शनिवार को आयोजित होती रहेगी।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान