पिथौरागढ़/ धारचुला
धारचूला में आज एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई । यहां धारचूला से पिथौरागढ़ को आ रहे एक कैंटर के ऊपर कालिका के समीप भारी बोल्डर गिर गया। इस हादसे में कैंटर चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया।मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को धारचूला में सामान उतारकर कैंटर संख्या यूके 04सीसी 0071 पिथौरागढ़ की ओर आ रहा रहा था। इसी दौरान कालिका के समीप अचानक पहाड़ी से गिरा पत्थर छत को फाड़ते हुए कैंटर के भीतर गिर गया। सैकड़ों मीटर की ऊंचाई से गिरे पत्थर की चपेट में आने से चालक अमित खर्कवाल निवासी चंपावत और दीपक चंद्र पाठक निवासी दशौली की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में एक अन्य व्यक्ति भी था जो बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना पर धारचूला से थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों मृतकों के शवों को धारचूला ले जाकर मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। वही इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान