देहरादून
मंगलवार को न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल सड़को, पुलों, आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्यों की प्रगति की अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने मसूरी मालरोड में डक्ट निर्माण, क्यारा-धनोल्टी, बारलोगंज-चामासारी, मसराना-मोतीधार सहित कई जगहों की आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने निर्धारित तिथि पर कार्य को पूरा और निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके है। द्वितीय चरण के कार्यों का इस्टीमेट शासन को भेजा जा रहा है। मंत्री जोशी ने कहा कि शासन को इस्टीमेट भेजने का कार्य शीघ्र अति शीघ्र किया जाए। बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने सड़क, पुल, आंतरिक मार्गो में आ रही फोरेस्ट क्लिरेंस की दिक्कतों को शीघ्र दूर कर निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा कि मसूरी में लाखों करोडों की संख्या में पर्यटक पहुंचते है उनको किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर अभियंता अधीक्षण अभियंता प्रत्यूष कुमार, अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल उपस्थित रहे।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान