देहरादून
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने तहसील विकासनगर अंतर्गत ग्राम विधोली के मैगी प्वाइंट स्थल पर अवैध रूप से निर्मित ढावे एवम अस्थाई निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन व अवैध अतिक्रमण पर नियमित निगरानी बनाए रखेंगे किसी तरह के शिकायत क्षेत्र में नहीं आनी चाहिए इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें।
तहसील प्रशासन ने सड़क किनारों पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए अवैध ढाबों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवा दिया। तहसील विकासनगर के ग्राम बिधौली में मैगी प्वाइंट के नाम से बनाए गए इस पूरे बाजार को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
ग्राम पंचायत बिधौली के अंतर्गत सड़क किनारे पर बने मैगी प्वाइंट पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चल गया। सुबह के समय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तहसीलदार चमन सिंह के नेतृत्व में ढाबों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। तहसील प्रशासन की ओर से अतिक्रमण केे हटाने के संबंध में पहले ही सूचित कर दिया गया था। तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने बुलडोजर से सभी ढाबों को गिरा दिया। इस दौरान क्षेत्र में काफी अफरातफरी का वातावरण बना रहा। तहसीलदार ने बताया कि मैगी प्वाइंट के नाम से सड़क किनारे पर अच्छा खासा बाजार बन गया था। शाम के समय मार्ग पर चलने वालों को अतिक्रमण व यहां पर जुटने वाली भीड़ के कारण असुविधा हो रही थी। अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार दुकानदारों को कहा गया था लेकिन उनके अपनी दुकानों को नहीं हटाने के कारण प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए सभी ढाबों को हटा दिया है। इसके साथ ही दोबारा से सड़क किनारों पर अतिक्रमण करने की चेतावनी भी दुकानदारों को दी गई है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार