देहरादून
नदी, नालों के साथ ही सरकारी जमीनों पर कब्जा करने और अवैध निर्माण की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने बुधवार को ब्रह्मवाला सहस्रधारा रोड और सेंधवाली धोरण का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कब्जा करने वालों पर केस दर्ज कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई लोगों ने नदी, नाले की जमीन को कब्जाने के साथ ही अवैध रूप से निर्माण कर लिए हैं। इस पर डीएम ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इस दौरान उन्हें सेंधवाली धोरण में बिना अनुमति प्लॉटिंग किए जाने की भी शिकायत मिली। जिस पर डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि का सीमांकन करने के साथ ही अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि सरकारी जमीनों को चिह्नित करने के साथ ही उनका सीमांकन किया जाए। साथ ही खूंटीं गाड़ी जाएं, जिससे सरकारी जमीनों की पहचान हो सके।
जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकारी जमीनों पर कब्जे पाए गए तो संबंधित अधिकारी, क्षेत्रीय पटवारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के साथ ही अवैध निर्माण किए जाने की शिकायतें लगातार जनसुनवाई कार्यक्रम में भी दर्ज कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी के स्तर से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी जारी किए जाते हैं लेकिन अभी तक विभागीय अधिकारियों के स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
More Stories
लोगो को डरा धमकाकर उनकी जमीन कब्जाने वाले गिरोह को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, दंपति व उनके पुत्रो सहित 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जाना थराली आपदा के घायलों का हालचाल, एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायलों को बेहतर उपचार का दिया भरोसा, कहा, प्रभावित परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार
आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला, प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन